Love Shayari
इंसान अपनी ज़िंदगी में जब किसी से धोका खाता है तो शायरी का सहारा लेता है और अपने महबूब या महबूबा को शायरी के ज़रिए अपनी तरफ माइल करता है, इसी तरह की शायरी इस पोस्ट में लिखा गया है जिसका अनवान है…

Hindi Love Shayari Images

Love shayari hindi
चली आती है तेरी याद मेरे ज़हन में अक्सर
तुझे हो ना हो, तेरी यादों को जरूर मुझसे मोहब्बत है
Love shayari hindi
शायरी वो नहीं लिखते हैं जो शराब से नशा करते हैं
शायरी तो वो लिखते हैं जो यादों से नशा करते हैं
Hindi shayari images
प्यार हो जाता है करता कों है?
हम तो करदेंगे प्यार में जान भी कुर्बान
लेकिन पता तो चले कि हमसे प्यार करता कोन है
Hindi Love shayari images
जानती हो फिर भी अनजान बनती हो
इस तरह क्यों हमें परेशान करती हो
पूछती हो कि तुम्हें क्या क्या पसंद है
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करती हो
Hindi Love shayari images
तेरे अहसास से जुड़ी हर एक चीज़ को संभाले रखा है
तुझसे शुरू हुई दास्तां का नाम हमने इश्क रखा है
Love shayari hindi images
सरक गया उनके रुख से पर्दा जब अचानक
तो फरिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते
Hindi Love shayari images
तलब कहूँ, ख्वाहिश कहूँ, इश्क़ कहूँ या कहूँ इबादत तुम्हे
जो भी है “तुम से तुम” तक का सफर जिंदगी है मेरी
Hindi Love shayari images
मुश्किलों से कह दो उलझा ना करें हमसे,
हमें हर हालत में जीने का हुनर आता है !!
 
Hindi Love shayari images
जो यक़ीन की राह पर चल पड़े उन्हें मंज़िलो ने पनाह दी।
जिन्हें वस्वसो ने डरा दिया वो कदम कदम पर बहक गए।
 
Hindi Love shayari images
जुबाँ से पलटना अदा बन गयी हैं,
उसुलों पें चलना सजा बन गयी हैं,
नशा जितने का है सब पें काबीज,
ये दुनिया खुदगर्जी का आईना बन गयी हैं !
 
Hindi Love shayari images
नहीं मांगता ऐ खुदा की,
जिंदगी सौ साल की दे…
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की देअगर शायरी पसंद आई हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर कोई कमी है तो जरूर लिखें ताकि हम और भी अच्छी तरह पोस्ट लिख सकें।

Thanks for

अगले पोस्ट को देखने के लिए More पर क्लिक करें
👇
0 thoughts on “Latest Hindi Love Shayari images 2025, Love shayari images in hindi 2025”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *